हम सभी जानते हैं कि लंबी यात्रा वाले पक्षी सुबह के समय अपने घोसले से उड़ जाते है तथा शाम को फिर से अपने घोसले में वापस आ जाते हैं इस दौरान वे तकरीबन 8 से 10 घंटे का सफर तय करते हैं । इस 8- 10 घंटों में पृथ्वी लगभग 120 डिग्री तक अपने अक्ष पर घूम जाती है इस समय अंतराल में पक्षी का पृथ्वी से कोई सीधा संपर्क नहीं रहता है तो पक्षी अपने घोसले में वापस कैसे आते हैं......?????
पृथ्वी के पास अपना चुंबकीय क्षेत्र(Magnetic Field) हैं
तथा पक्षियों के दिमाग में छोटे-छोटे ions होते हैंजो पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से जुड़े होते हैं इसीलिए जैसे जैसे पृथ्वी Move करती है वैसे वैसे वे भी Move करते हैं इसीलिए वे लंबे समय के उड़ान के बाद भी गुम नहीं होते हैं



Wow amazing 🤟🤟👍👍
ReplyDeleteSuper thing
ReplyDelete👍👌🙏
Delete👍👍
ReplyDelete🤟👍👍
ReplyDelete