संघनन(condensation) क्या है ?

 संघनन एक प्रक्रिया है जिसमें वाष्प द्रव में परिवर्तित हो जाता हैं संघनन की प्रक्रिया सामान्यतः वायुमंडल में तब संभव होती है जब जलवाष्प का तापमान ठंडी वस्तुओं के तापमान से ज्यादा होता है  

ठंड के दिनों में संघनन के बहुत से उदाहरण देखने को मिल सकते हैं

संघनन के कुछ उदाहरण निम्न है

1- सुबह के समय घास पर पानी की बूंदों का बनाना 


2 - आकाश में बादल का बनाना 


3 - ठंडे बोतलों के बाहरी सतह पर पानी का बनाना  


4 - दर्पण पर पानी का बनाना    


5 - कोहरा या धुंध का बनाना    


और बहुत से ऐसे उदाहरण हैं जो हम ठंड के दिनों में आसानी से समझ और देख सकते हैं 





Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured post

Blog List