जब गर्म हवाओं के साथ साथ जलवाष्प(water vapor) भी ऊपर जा आ जाते हैं तथा मध्य रात्रि(mid night) के बाद हमारे वायुमंडल(atomsphere) का तापमान(tempereture) कम हो जाता है | हमारे वायुमंडल में बहुत से कण(particle) हैं जो वायुमंडल में तैरते रहते हैं | रात के समय जलवाष्प का तापमान कम होने के कारण इन कणों पर पानी के बूंद का रूप ले लेते है वे इन कणों पर पानी के बूंद के रूप में एकत्रित हो जाते हैं वहीं पानी की बूंदे, हमें कोहरा(Fog) के रूप में दिखाई देती है कोहरा(Fog) तब होता है जब हवाओं में नमी(moisture) ज्यादा होती है
कोहरा और धुंध या कुहासा (mist) में एक अंतर देखने को मिलता है कोहरा केवल 1 किलोमीटर या उससे कम होता है तथा धुंध 1 किलोमीटर तथा उससे अधिक होता है
जैसे बादल(clouds) बनते हैं वैसे ही कोहरा बनते हैं बस कोहरा पृथ्वी के सतह के पास होता है तथा बादल पृथ्वी के सतह से ऊपर होते हैं


